Jan 29, 2025, 09:29 AM IST

जानें प्रयागराज में स्थित वेनी माधव मंदिर के पीछे का इतिहास !

Arti

वेनी माधव मंदिर उत्तर प्रदेश की पवित्र भूमि संगम नगरी में स्थित है, जो गंगा नदी के तट से दूर दारागंज रोड पर मौजूद है

यह एक ऐसा शहर है जहां पर कई सारे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं, उन्हीं धार्मिक स्थलों में से एक प्रयागराज का वेनी माधव मंदिर भी है.

आइए जानते हैं प्रयागराज में स्थित इस अनोखे मंदिर के पीछे की कहानी 

यह मंदिर श्री वेनी माधव के रूप में श्री हरि विष्णु और मां त्रिवेणी के रूप में देवी लक्ष्मी को समर्पित है. वेनी माधव को यहां पर नगर देवता के रूप में पूजा जाता है.

इस मंदिर का उल्लेख पुराणों और रामचरितमानस में भी किया गया हैं

पुराणों के अनुसार जो लोग संगम में स्नान करने के बाद वेनी माधव मंदिर में पूजा करते हैं वे जीवन-मरण के चक्रों से मुक्त हो जाते हैं

वहीं रामचरित मानस के बाल काण्ड में कहा गया है कि उस दौर में ऋषि-मुनि यहां पर स्नान करने के लिए आते थे और अक्षय वट के नीचे निवास करते थे, जिसके बाद वे यहीं से वेनी माधव मंदिर पूजा करने जाते थे.

इस मंदिर का परिसर काफी मनमोहक है, यहां की सुन्दर मूर्तियां पर्यटकों और दर्शकों को दूर से ही आकर्षित करती हैं

अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो वेनी माधव मंदिर जरूर विजिट करें, यहां पर भगवान के दर्शन करने के साथ-साथ मंदिर के शांतपूर्ण महौल का आनंद ले सकते हैं