Jan 9, 2025, 11:42 AM IST

कुंभनगरी प्रयागराज का वो ऐतिहासिक भवन, जहां गूंजी थी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा की शादी की शहनाई

Kamesh Dwivedi

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, जिन्हें लोग आयरन लेडी नाम से भी जानते हैं. 

आज हम आपको ले चलेंगे महाकुंभ की धरती प्रयागराज, जहां इंदिरा गांधी का जन्म हुआ था और वही उनकी शादी भी हुई थी. 

प्रयागराज में कई ऐतिहासिक जगहें हैं, जिसमें स्वराज भवन और आनंद भवन भी शामिल है. 

आनंद भवन ही वो ऐतिहासिक जगह है, जहां इंदिरा गांधी का बचपन बीता था.

और कहा जाता है यही वो जगह थी, जहां 25 साल की इंदिरा गांधी का विवाह भी हुआ था.

26 मार्च 1942 की वो तारीख जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का विवाह फिरोज गांधी के साथ हुआ.

लोगों के मुताबिक शादी के समय आनंद भवन को दुल्हन की तरह सजा दिया गया था. 

इस ऐतिहासिक आनंद भवन का निर्माण जवाहर लाल नेहरू के पिता मोतीलाल नेहरू ने करवाया था.

वर्तमान में इस भवन को नेहरू परिवार का एक ऐतिहासिक भवन के रूप में प्रयोग किया जाता है, जहां नेहरू परिवार की चीजों को सहेज कर रखा गया है.