Jan 1, 2025, 06:28 PM IST

वीकेंड में बनाएं प्रयागराज की इन जगहों का प्लान, जिनकी खूबसूरती मोह लेगी आपका मन

Kamesh Dwivedi

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 लगने वाला है, जिसमें करोड़ों की जनता आ रही है.

इसलिए यहां आने वाले तीर्थयात्री प्रयागराज की कई जगहों पर घूमने जा सकते हैं, जो उन्हें अपने दृश्यों की ओर आकर्षित कर लेंगे.

आइए जानते प्रयागराज की इन जगहों पर जहां आप सैर करन जा सकते हैं...

त्रिवेणी संगम कुंभनगरी प्रयागराज में आपको गंगा, यमुना, सरस्वती का संगम देखने को मिलता है. जहां के शाम के नजारे आपको दीवाना बना लेंगे. यह अकबर किले के समीप स्थित है.

खुसरोबाग लुकरगंज में स्थित है ये जगह. नक्काशी और वास्तुकला का शानदार उदाहरण है. यहां मौजूद अमरूद का बाग और गुलाब के बगीचे से सुसज्जित है ये जगह. 

आनंद भवन नेहरू परिवार का जो घर हुआ करता था, उसे ही आनंद भवन के रूप में जाना जाता है. इसे संग्रहालय के रूप में जाना जाता है.

अकबर का किला संगम किनारे ये अकबर का किला स्थित है. जो लोगों के लिए आकर्षक का केन्द्र है. इसका निर्माण अकबर ने 1583 में करवाया था.

जवाहर तारामंडल आनंद भवन के समीप स्थित है ये जवाहर तारामंडल. विज्ञान और इतिहाल का संगम कहा जाता है ये जगह. ग्रहों की चाल को देखना है तो ये जगह खास है.

अशोक स्तंभ मौर्य सम्राट अशोक द्वारा इस अशोक स्तंभ का निर्माण करवाया गया था. इसके नजारे भी लोगों को आकर्षित करते हैं.