राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बन निकले इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, जिनको पूरी दुनिया करती है सलाम
Kamesh Dwivedi
प्रयागराज की धरती में कई ऐतिहासकि और धार्मिक स्थल है, जहां की कुछ जगहें और स्थल तो दुनियाभर में प्रसिद्ध है.
प्रयागराज का इलाहाबाद विश्वविद्यालय देश के नामी विश्वविद्यालयों में शुमार है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय को पूरब का ऑक्सफोर्ड कहा जाता है, क्योंकि इस विश्वविद्यालय से कई विद्यार्थी ऐसे निकले जिन्होंने देश का नाम रोशन किया.
देश में कई विश्वविद्यालय हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से निकले लोग राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक बने.
इलाहाबाद के एलुमनाई लिस्ट में भारत के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, न्यायाधीश, साहित्यकार, कवि, डॉक्टर और इंजीनियर शामिल हैं. जिन्होंने इस विश्वविद्यालय को विश्व स्तर पर पहुंचाने में योगदान दिया है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ऐसे ही छात्र रहे गुलजारी लाल नंदा, विश्वनाथ प्रताप सिंह और समाजवादी नेता चंद्रशेखर जिन्होंने से यहीं से पढ़कर भारत देश के प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़ने वाले ऐसे 6 छात्र भी रहे जिन्होंने मुख्यमंत्री पद को हासिल किया.
भारत के दो पूर्व राष्ट्रपतियों ने भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ही पढ़ाई की है, जिसमें डॉ शंकर दयाल शर्मा और जाकिर हुसैन रहे.
भारत देश के एक पूर्व उप राष्ट्रपति गोपाल स्वरूप पाठक भी इसी विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं.