Apr 14, 2025, 11:42 AM IST
सैलानियों के लिए बेहतरीन है प्रयागराज शहर, बनाएं सैर का प्लान !
Arti
उत्तर प्रदेश भारत के ऐसे शहरों में से है जो अपनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास के लिए देश में ही नहीं विदेशों तक प्रसिद्ध है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह न केवल अपने धर्म और संस्कृति के लिए मशहूर है, बल्कि पर्यटन के लिए भी दूर-दूर जाना जाता है.
इन्हीं पर्यटन स्थलों में से प्रयागराज की कुछ ऐसी आकर्षक जगहें है जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं
आइए जानते हैं इन आकर्षक जगहों के बारे में, जहां पर आप परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं
तारा मंडल यह आकर्षक भवन प्रयागराज के एलनगंज में 1987 में निर्मित किया गया था, जहां पर आतरिक्ष और खगोलीय शो का आयोजन किया जाता है.
प्रयागराज फोर्ट यह संगम तट के पास स्थित एक ऐतिहासिक इमारत है, जिसे मुगल सम्राट अकबर ने बनवाया था.
श्रृंगवेरपुर धाम इस धार्मिक स्थल का संबंध रामायण काल से जुड़ा हुआ है, यहां पर जाकर आप रामायण कालीन मनमोहक झांकियां देख सकते हैं
शंकर विमान मंडपम यह आकर्षक धार्मिक स्थल दक्षिण भारतीय शैली पर आधारित एक चार मंजिला मंदिर हैं, जो त्रिवेणी संगम के उत्तर दिशा में स्थित है.
अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो इन धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की सैर करने जरूर जाएं, जो यात्रा के लिए बेहतरीन हैं.
Next:
अमेठी के एक ही ट्रिप पर करें कई मशहूर धार्मिक स्थल के दर्शन !
Click for More..