Apr 14, 2025, 09:57 AM IST

अमेठी के एक ही ट्रिप पर करें कई मशहूर धार्मिक स्थल के दर्शन !

Arti

अगर आप भी धार्मिक स्थलों पर घूमने के शौकीन है, और किसी ऐसी जगह की तलाश हैं जहां पर आप कम बजट में दर्शन कर सकें तो-

उत्तर प्रदेश के अमेठी शहर में कई ऐसे धार्मिक स्थल मौजूद हैं जो दर्शन करने के लिए बेहतरीन है.

गढ़ामाफी धाम यह प्रसिद्ध धाम अमेठी शहर के गौरीगंज इलाके से सात किमी. दूर माधोपुर गांव में स्थित है, जो भगवान हनुमान को समर्पित है.

दुर्गा धाम अमेठी यह अमेठी शहर के सबसे मशहूर मंदिरों में से एक है, जो देवी दुर्गा को समर्पित है.

पाटेश्वरी देवी मंदिर देवी का यह प्रसिद्ध मंदिर माता सती के 51 शक्तिपीठों में से एक है, जहां नवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता है.

सती महारानी मंदिर अमेठी का यह प्राचीन मंदिर शहर से दूर रामनगर में स्थित है, यहां पर बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए जाते हैं .

नंदमहर धाम अमेठी शहर का यह प्रसिद्ध धाम भगवान कृष्ण, बलराम और नंदबाबा को समर्पित है, यहां पर आप फैमिली के साथ दर्शन करने जा सकते हैं.

ये दर्शनीय स्थल अमेठी शहर के मशहूर धार्मिक स्थल हैं, यहां पर लोग दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं.

अगर आप भी अमेठी जा रहे हैं तो एक बार इन धार्मिक स्थलों के दर्शन करने जरूर जाएं .