Apr 11, 2025, 06:00 AM IST

प्रयागराज के ऐतिहासिक स्थिल पर्यटन के मामले में किसी स्वर्ग से नहीं है कम !

Arti

अगर आप भी ऐतिहासिक स्थलों पर घूमने के शौकीन हैं

 तो प्रयागराज में कई ऐसे ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं, जहां पर आप सैर करने जा सकते हैं

आइए जानते हैं इन आकर्षक स्थलों के बारे में-

प्रयागराज फोर्ट इस ऐतिहासिक किले का निर्माण मुगल सम्राट अकबर ने 1583 में  करवाया था, जो संगम तट के पास स्थित है.

आनंद भवन यह आकर्षक इमारत एक समय में इंदिरा गांधी का घर हुआ करता था, जो आज प्रमुख पर्यटन का केद्र बना हुआ है.

सीनेट हॉल यह एक प्राचीन इमारत है, जिसे छतरीनुमा ढ़ांचे के साथ सुन्दर बालकनियों और झरोखों के साथ सजाया गया है.

अल्फ्रेड पार्क यह प्रयागराज के खूबसूरत स्थलों मे से एक है, जहां पर महारानी विक्टोरिया की एक आकर्षक प्रतिमा मौजूद है.

मदन मोहन मालवीय पार्क यह आकर्षक पार्क शहर में यमुना नदी के किनारे स्थित है, जिसकी सुन्दरता को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है.

अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो इन आकर्षक जगहों की एक बार सैर करने जरूर जाएं, जो आपकी यात्रा को यादगार बना देगें .