Apr 10, 2025, 01:24 PM IST
प्रयागराज के इस बाग में दफन है मुगलकाल की ऐतिहासिक दास्तां !
Arti
प्रयागराज उत्तर प्रदेश एक ऐसा शहर है जो अपने धार्मिक और ऐतिहासिक विरासतों के लिए देश-विदेशों तक प्रसिद्ध है.
उन्हीं ऐतिहासिक धरोहरों में से यहां का खुसरो बाग भी है, जो इतना आकर्षक है कि पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
यहां पर आप फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं
आइए जानते हैं इस ऐतिहासिक बाग के बारे में, यहां पर दफन है वर्षों पुराने मुगलकालीन इतिहास की दस्तान.
इस आकर्षक उद्यान का निर्माण 17वीं सदी में हुआ था, जो प्रयागराज जंक्शन के पास में स्थित है.
जो मुगल शासक जहांगीर के पुत्र मिर्जा खुसरों को समर्पित है,
इसी बाग में ही शाह बेगम, निथार बेगम और बीबी तमोलन के तीन और मकबरे मौजूद हैं.
ये मकबरे लाल बलुआ पत्थर से इतनी आकर्षक तरह से बने है कि पर्यटकों के आकर्षण केन्द्र बने हुए हैं.
अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो एक बार खुसरो बाग की सैर जरूर करें.
Next:
एडवेंचर और रोमांच से भरा है गोरखपुर का ये चिड़ियाघर !
Click for More..