Jan 20, 2025, 07:30 AM IST

महाकुंभ में माला बेचने वाली वायरल गर्ल की आंखों के दीवाने हुए लोग, जानें कौन है ये लड़की?

Kamesh Dwivedi

प्रयागराज की धरती पर विश्व का सबसे बड़ा आयोजन हो रहा है, जिसमें दुनिया के करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं. 

महाकुंभ में आए दिन कोई न कोई खबरें वायरल हो रही हैं, अभी हाल ही में हर्षा रिछारिया नाम की महिला सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी.

इस समय मध्य प्रदेश से महाकुंभ में आई एक लड़की अपनी सुंदर और नीली आंखों की वजह से वायरल हो रही है.

यह लड़की एमपी के इंदौर जिले की रहने वाली है, जो इस मेले में माला बेचने का काम करती है. इसका नाम मोनालिसा है, जिसकी उम्र 16 साल की है.

यह सांवली रंग की लड़की इस समय सुंदरता का केंद्र बनी हुई है. इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहै हैं.

इस लड़की के लोग खूब वीडियो बना रहे हैं, और उसके साथ फोटो भी क्लिक करा रहे हैं.

इन सबकी वजह से मोनालिसा नाम की लड़की पूरे मीडिया में भी छा गई है, और लोग शादी, फिल्म संबंधी तमाम सवाल उससे कर रहे हैं. 

इसकी बातों से लगा कि माला बेचना इसके परिवार का मूल व्यवसाय है और यह एक सीधी-साधी लड़की मालूम पड़ती है.