Jan 7, 2025, 10:29 AM IST

जानें आखिर 3 फुट 8 इंच के बाबा की क्या है अनोखी प्रतिज्ञा, जो कुंभनगरी तीर्थयात्रियों के लिए है आश्चर्य

Kamesh Dwivedi

महाकुंभ में तमाम प्रकार के लोग आ रहे हैं, जहां कई संस्कृतियों का संगम होने वाला है.

आइए जानते हैं महाकुंभ में आ रहे इस अनोखे साधु के बारे में...

इस साधु का नाम गंगापुरी जी महाराज है, जो असम के कामाख्या से यहां आए हुए हैं.

गंगापुरी जी महाराज महाकुंभ की धरती पर पधार चुके हैं. इनका कहना है कि इस बार महाकुंभ में वे स्नान नहीं करेंगे, बल्कि उनकी जटा को स्नान करेगी.

वे कहते हैं कि शरीर से ज्यादा जटा के स्नान को आध्यात्मिक माना जाता है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि 32 सालों से स्नान नहीं किया है.

गंगापुरी महाराज 57 साल के छोटे कद के साधु हैं. लेकिन उनकी तपस्या बहुत पुरानी है.

144 वर्षों बाद महाकुंभ में बने रहे इस संयोग को वे बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं.