Jan 6, 2025, 06:08 PM IST
महाकुंभ नगरी के लेटे हनुमान मंदिर का जानें रहस्य
Kamesh Dwivedi
प्रयागराज में महाकुंभ होने वाला है, जिसमें 40 करोड़ की जनता आने वाली है.
प्रयागराज के संगम तट के किनारे लेटे हनुमान जी का मंदिर स्थित है. आप सबने हनुमान जी की कई मूर्तियों के दर्शन किए होंगे.
आइए जानते हैं यहां स्थित लेटे हनुमान मंदिर का आखिर क्या है इसका रहस्य..
माना जाता है संगमनगरी प्रयागराज में स्थित ये लेटे हनुमान का मंदिर दक्षिण मुखी है, जो 20 फुट लंबी है.
ये मूर्ति जमीन के तल से 6-7 फिट नीचे है, जिन्हें बधवा वाले हनुमान जी के नाम से जाना जाता है.
हनुमान जी के बाएं पैर के नीचे कामदा देवी और दाएं पैर के नीचे अहिरावण दबा है. और दाएं हाथ में राम-लक्ष्मण और बाएं हाथ में गदा शोभित है.
इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि जब हनुमान जी लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद लौट रहे थे, तो रास्ते में उन्हें थकान महसूस हुई.
फिर माता सीता के कहने पर हनुमान जी संगम तट पर ही विश्राम करने के लिए लेट गए थे.
इसी कारण यहां हनुमान जी का लेटे हनुमान मंदिर स्थित है.
Next:
आचार्य रामचंद्र शुक्ल की जन्म स्थली कहा जाता है यूपी का ये जिला
Click for More..