हरदोई की इन फेमस डिसेस को ट्राई नहीं किया तो क्या किया ?
Arti
हरदोई उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत जिला है जो अपनी समृद्ध संस्कृति, विरासत और इतिहास के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है.
अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन है और हरदोई जा रहें रहे हैं तो वहां की इन प्रसिद्ध चीजों को एक बार जरूर ट्राई करें
इटैली के पेड़े यह हरदोई की फेमस डिसेस में से एक है. जो हरदोई के इटैली के पुल पर वर्षों पुरानी दुकान है. यहां पर खास किस्म के पेड़े मिलते हैं, जिसे एक बार खाने के बाद आप बार-बार याद रखेगें
हरदोई के भुने आलू यहां के भुने हुए आलू काफी फेमस है, जो रेलवेगंज चौराहे पर विशेष प्रकार की चटली के साीथ मिलता है.
स्थानीय मिठाई यहां पर आप स्थानीय मिठाई में आप टेस्टी पेड़े के साथ, बर्फी और जलेबी का आनंद ले सकते हैं.
हरदोई का अन्ना डोसा यहां पर आप दक्षिण भारतीय व्यंजन में हरदोई का अन्ना डोसा का स्पेशल अन्ना डोसा ट्राई कर सकते हैं. जिसके लोग दीवाने हैं.