जानें प्रयागराज का यह ऐतिहासिक स्थल, जो मौर्यकाल से रखता है नाता
Kamesh Dwivedi
प्रयागराज को एक ऐतिहासिक और धार्मिक जगह के रूप में देखा जाता है और यह शहर कई कहानियों को अपने में समाए हुए है.
आइए आज जानते हैं प्रयागराज के ऐसे ही एक स्थल के बारे में, जो प्रयागराज शहर से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
इस जगह का नाम है भीटा जिसका पता अंग्रेजों को खुदाई के दौरान लगा. ये भीटा मौर्यकाल से गुप्तकाल तक एक समृद्ध जगह थी.
खुदाई के दौरान पता चला कि ये एक समृ्द्ध संस्कृति थी, यहां समीप एक कुएं से महात्मा बुद्ध की प्रतिमा मिली थी.
इसे खोदने के दौरान एक चित्र भी प्राप्त हुआ था जो माना जाता है कि शकुंतला और दुष्यंत की कथाओं से संबंधित थी. जो ज्ञात होता है कि महाकवि कालीदास से भी संबंध रखती है.
इसमें खुदाई के दौरान विशाल ईंटें, मूर्तियां समेत कई मुद्राएं भी मिली है.
भीटा बौद्ध विहार नाम से काफी प्रसिद्ध था. बौद्ध से जुड़े लोगों का जमावड़ा लगा रहता था अब ये जगह सुनसान रहता है.
ये जगह एल्युमिनियम बर्तन, कृषि और चमड़े के उत्पाद के लिए भी प्रसिद्ध है.