Jan 31, 2025, 02:54 PM IST
सुरसा के मुंह से होकर जाता है यूपी के इस अनोखे मंदिर का द्वार !
Arti
अमेठी उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत ग्रामीण संस्कृति से भरपूर जिला है.
जहां पर कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल मौजूद हैं, उन्हीं में से एक गढ़ामाफी धाम भी है.
जो गौरीगंज से 6 किमी की दूरी पर माधोपुरग्राम में स्थित है. जो भारत के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में से एक है.
इस धाम के सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन गौरीगंज और रायबरेली है, यहां पहुंचने के बाद आप ऑटो या टैक्सी से आसानी से गढ़ामाफी धाम पहुंच सकते हैं.
इस खूबसूरत धाम में भगवान हनुमान और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां मौजूद हैं.
रामायण कालीन सुरसा द्वार की वजह से इस मंदिर की शोभा और भी बढ़ जाती है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि मंदिर के अंदर जाने के लिए हमें सुरसा के मुंह से निकलना पड़ता है.
यह एक खूबसूरत धार्मिक स्थल है, जहां पर आप फैमिली और दोस्तों के साथ जाकर भगवान के दर्शन कर सकते हैं.
अगर आप भी अमेठी जा रहे हैं तो एक बार इस धार्मिक, शांत और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर गढ़ामाफी धाम को विजिट जरूर करें.
Next:
शिव भक्तों के आस्था का केन्द्र बना है यूपी का गुरैया मंदिर !
Click for More..