सीतापर के ये 5 खूबसूरत पार्क आपकी यात्रा को बनाएंगे यादगार !
Arti
सीतापुर उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है, जो धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के साथ-साथ अपने प्राकृतिक सुन्दरता के लिए फेमस है.
अगर आप भी कहीं घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो सीतापुर की ये मनमोहक जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं. यहां पर जाकर आप प्रकृति को करीब से निहार सकते हैं.
ये जगहें लखनऊ से लगभग 110 किमी. की दूरी पर स्थित हैं, इन जगहों पर आप सीतापुर शहर से आसानी से बस या टैक्सी से पहुंच सकते हैं.
तिकुनिया पार्क इस खूबसूरत पार्क में आपको बच्चों के खेलने के लिए झूले सहित कई खेलने की चीजें देखने को मिल जाएंगी.यहां पर आप फैमिली के साथ पिकनिक का प्लान भी बना सकते हैं
इलसिया पार्क यह खूबतूरत पार्क सीतापुर के जंगलों में बसा हुआ है. इस पार्क में आपको आधुनिक झूलें के साथ औषधीय पौधे भी देखने को मिलेगें.
सरोजनी वाटिका इस खूबसूरत वाटिका में आप तरह-तरह की फूल पत्तियां और बच्चों के खेलने के लिए कई चीजें देख सकते हैं, यह पार्क अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र भी बना हुआ है.
वैदेही वाटिका इस खूबसूरत वाटिका में आप फैमिली या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं, यहां पर लवकुश की खूबसूरत प्रतिमा लगी हुई है.
अगर आप भी सीतापुर जा रहे हैं तो इन खूबसूरत जगहों पर जाना न भूलें, यहां पर आप फैमिली या दोस्तों के साथ जाकर खूबसूरत समय भी बिता सकते हैं.