Jan 29, 2025, 02:51 PM IST
प्रयागराज जा रहे हैं तो खूबसूरत सीनेट हॉल को विजिट करना न भूलें !
Arti
अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं और ऐतिहासिक चीजों को जानने में रूचि है तो प्रयागराज का सीनेट हॉल आपके लिए घूमने का बेस्ट ऑप्सन हो सकता है.
सीनेट हॉल एक ऐतिहासिक स्थल ही नही बल्कि प्रयागराज विश्वविद्यालय का प्रशासनिक केन्द्र भी है.
इस हॉल का निर्माण सर स्विंटम ने 1910-1915 में करवाया था, जिसे छतरीनुमा ढ़ाचे से सजाया गया है.
ऊपरी मंजिल में गहरे लाल रंग की बालकनियां और झरोखे बनाए गए हैं, और दीवारों पर मेहराबनुमा डिजाइन बनी हैं
इस इमारत की बनावट इतनी खूबसूरत है कि यह पर्यटकों को दूर से ही आकर्षित करती है.
यहां पर जाकर आप खूबसूरत ऐतिहासिक वास्तुकला को देख सकते हैं और शांतपूर्ण माहौल में घूमने का आनंद ले सकते हैं
अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो खूबसूरत सीनेट हॉल जरूर विजिट करें,
Next:
यूपी के ये स्वादिष्ट व्यंजन ला देगें आपके मुंह मे पानी !
Click for More..