यूपी के ये स्वादिष्ट व्यंजन ला देगें आपके मुंह मे पानी !
Arti
प्रयागराज उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है, जो न सिर्फ अपने धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है बल्कि यह अपने मशहूर जायकों के लिए भी जाना जाता है.
अगर आप भी खाने-पीने के शौकीन हैं, और हमेशा नए-नए व्यजंनों को ट्राई करते रहते हैं तो एक बार प्रयागराज की इन फेमस व्यंजनों को जरूर ट्राई करें.
जो आपके ट्रिप को और शानदार बना देगें
गोलकनाथ गली के फेमस दुकानों के स्वादिष्ट खाने की चीजें जैसे- निराला की चाट, बाबा फ्रूट क्रीम, मातादीन की लस्सी, हरी की नमकीन, समोसे आदि खाना न भूलें
देहाती रसगुल्ला
यहां पर माधवपुर, सी. एम. पी. कॉलेज रेलवे ब्रिज के पास का देहाती रसगुल्ला काफी फेमस है.
मक्खन मलाई यहां पर पसंदीदा व्यंजनों में से एक है, जिसे एक बार खाने के बाद बार-बार याद रखेगें
प्रयागराज की शान सोफिया लॉरेंस पान खाना न भूलें, यह दुकान सिविल लाइन्स प्रयागराज में काफी फेमस है.