Jan 5, 2025, 08:48 PM IST

घूमने के शौकीन प्रयागराज जा रहे है, तो ‘अक्षयवट’ विजिट करना न भूलें!

Arti

प्रयागराज में स्थित अक्षयवट को हिन्दू धर्म में बहुत ही पवित्र वृक्ष माना गया है, इसका न सिर्फ धार्मिक महत्व है बल्कि ऐतिहासिक महत्व भी है.

अक्षयवट त्रिवेणी संगम के पास स्थित है. यहां पर तीन नदियों के संगम होने के कारण इसे ‘तीर्थराज’ कहा गया है. 

अक्षयवट अर्थात् इस बरगद के पेड़, इसे अनंत जीवन और स्थायित्व का प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि इसी वृक्ष के नीचे बैठकर ब्रह्मा जी मे सृष्टी की रचना की थी. यहां पर कुम्भ के दौरान पूजा करने से पुण्य मिलता है.

 जिसकी वजह से इस जगह पर कुम्भ और महाकुम्भ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती है.

 महाकुम्भ के दौरान साधुसंत अक्षयवट के नीचे बैठकर आत्मज्ञान की प्राप्त करते है, और जीवन मरण के चक्रों से मुक्त होने के लिए साधना करते हैं

बता दें कि बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और मकर संक्राति पर इस वृक्ष का खास महत्व होता है. इस अवसर पर श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद इसकी पूजा करना महत्वपूर्ण मानते है.

अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो अक्षयवट को विजिट करना न भूलें. यहां  आप फैमिली और दोस्तों के साथ शांत और प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकते हैं.