Jan 18, 2025, 02:05 PM IST
9 साल नहीं काटे नाखून और न ही झुकाया हाथ, जानें महाकुंभ में आए इस तपस्वी की दास्तां
Kamesh Dwivedi
महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन प्रयागराज की धरती पर जनवरी से शुरू हो चुका है.
इस महाकुंभ में दुनियाभर से लोग आ रहे हैं. जिसमें कई प्रकार के साधु-संतों अपनी तपस्या का परिचय दे रहे हैं.
आज हम आपको एक ऐसे संन्यासी के बारे में बताएंगे, जिन्होनें 9 साल से अपने हाथ को खड़ा किया हुआ है और आज तक गिराया नहीं.
यह साधु श्री शंभू पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के नागा संन्यासी महाकाल गिरी हैं. इनका कहना है कि इन्होंने 9 साल से अपने हाथ ऊपर की तरफ उठा रखा है.
इतने सालों से उठाए रखने पर उनके नाखून बहुत बड़े हो गए हैं, जिसे आजतक काटा नहीं.
ये साधु अपने सारे कामों को एक हाथ से करते हैं. यह इनका एक हठ योग है.
महागिरी बाबा अपने अलग तपस्या के लिए महाकुंभ मेले में आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं, जिसके लिए सभी उनसे एकबार मिलने जरूर जा रहे हैं.
इसी तरह महाकुंभ की धरती पर आए अनेक संन्यासियों ने इस नगरी को महान बना दिया है.
Next:
कई रूपों को धारण करती हैं इस मंदिर की देवी मां, दर्शन मात्र से ही दुखों का होता है नाश
Click for More..