Jan 13, 2025, 02:16 PM IST

कई रूपों को धारण करती हैं इस मंदिर की देवी मां, दर्शन मात्र से ही दुखों का होता है नाश

Kamesh Dwivedi

भारत में आपको कई धार्मिक स्थल हैं, जिनके रहस्य आपको हैरान कर देते हैं.

ऐसे ही आज हम आपको ले चल रहे हैं उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर देहात के जिले में.

इस जिले में एक मंदिर है जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां स्थापित देवी मां अपना स्वरूप 3 बार बदलती हैं.

ये मंदिर मुक्तेश्वरी देवी का है, जो कानपुर देहात जिले के मूसानगर में स्थित है. जो किसी चमत्कारों से कम नहीं है.

मान्यताओं के अनुसार बताया जाता है कि इस मंदिर की देवी दिन में तीन बार अपना स्वरूप बदलती है.

कहते हैं कि ये मूर्ति सुबह के समय बाल अवस्था में होती है, दोपहर के समय युवावस्था और शाम में वृद्धावस्था में हो जाती है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी जगह पर माता सती का मुकुट गिरा था राजा दक्ष के यज्ञ में प्रवेश करने के दौरान.

इसीलिए इसे मुकुटेश्वरी पड़ा, जिसका नाम बाद में बदलकर मुक्तेश्वरी देवी हो गया. यह 51 शक्तिपीठों में एक माना जाता है. 

एक कथा के अनुसार ये भी कहा जाता है कि यहीं पर दैत्यराज बलि ने 99 यज्ञ किए थे.