Jan 29, 2025, 12:01 PM IST

क्या आपने देखा है प्रयागराज का पातालपुरी मंदिर?

Arti

पातालपुरी मंदिर उत्तर प्रदेश के धर्म और आस्था की भूमि प्रयागराज में स्थित है. जो कई प्रसिद्ध ऐतिहासिक और एक धार्मिक स्थलों में से एक है.

अगर आप भी घूमने-फिरने एवं धार्मिक स्थलों पर जाने के शौकीन हैं तो इस शांत और खूबसूरत जगह पर घूमना न भूलें.

यहां जाने के लिए आप बस या ट्रेन से उसके बाद वहां से आप आसानी से पातालपुरी मंदिर पहुंच सकते हैं.

यह मंदिर संगम के पवित्र तट पर स्थित किले के पूर्व फाटक की तरफ नीचे तहखाने में स्थित है. इस मंदिर का मुख्य द्वार पश्चिम की ओर है.

इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना रहा है. माना जाता है कि यह मंदिर पृथ्वी के नीचे स्थित है जिस वजह से इसे पातालपुरी मंदिर कहा जाता है.

यह मंदिर खूबसूरत सजावट और अपने चमत्कारों के लिए जाना जाता है. जिसमें लगभग 43 मूर्तियां मौजूद हैं

जिसमें भगवान शिव, गणेशजी, बाबा गोरखनाथ, नरसिंग अवतार धर्मराज समेत बहुत सारे देवी देवताओं की स्थापना की गई है.

अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो पातालपुरी मंदिर जरूर विजिट करें, यहां पर भगवान के दर्शन करने के साथ-साथ मंदिर के शांत और रहस्यमयी माहौल में आपको जानने का मौका मिलेगा.