Jan 30, 2025, 02:39 PM IST
साधारण खाने से हो गए हैं बोर तो सीतापुर के खास व्यंजन ट्राई करें
Arti
सीतापुर उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत जिला है जो अपनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है.
अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन है और सीतापुर जा रहें रहे हैं तो वहां की इन फेमस चीजों को खाना न भूलें
अनोखे चाट यहां पर तरह-तरह के टेस्टी चाट खा सकते हैं
लाजवाब लस्सी गर्मियों में यहां की लाजवाब लस्सी काफी फेमस है
नमकीन मठरी यहां पर आप चाय के साथ स्वदिष्ट नमकीन मठरी ट्राई कर सकते हैं
समोसे खोने में ये सीतापुर की शान हैं
मिठाईयां यहां के पेड़े काफी टेस्टी होते हैं
Next:
जानें क्या है प्रयागराज में स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर के पीछे की कहानी !
Click for More..