प्रयागराज से 57 किमी.की दूरी पर बसे इन दर्शनीय जगहों पर घूमना न भूलें !
Arti
अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं तो, और किसी खूबसूरत जगह की तलाश में हैं तो प्रयागराज कुछ दूर पर बसा प्रतापगढ़ की ये जगहें आपके लिए बेस्ट है.
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत जिला है, जो न सिर्फ अपनी समृद्ध संस्कृति, विरासत और धार्मिक स्थलों के लिए जाना जाता है.
यहां पर कई ऐसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं, जहां पर आप फैमिली या दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं.
भक्तिधाम मनगढ़ यहां पर राधा-कृष्ण को समर्पित खूबसूरत प्रेम मंदिर स्थित हैं. जिसका निर्माण जगद्गुरू कृपालु महराज ने करवाया था. यहां पर देश-विदेश से लोग राधा कृष्ण के दर्शन करने आते हैं
घुइसरनाथ धाम यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है.
बेल्हा देवी यह मंदिर प्रतापगढ़ जिले में सई नदी के किनारे स्थित है, जो भगवान शिव और माता सती को समर्पित है.
शनिदेव मंदिर यह प्रयागराज मार्ग से दूर बकुलाही नदी के किनारे स्थित है. इस वर्षों पुराने मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है.
अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो 57 किमी. की दूरी पर बसे प्रतापगढ़ की इन खूबसूरत जगहों पर भगवान के दर्शन करने और घूमने जरूर जाएं