क्या आप जानते है यूपी में स्थित शंकर विमान मंडपम के बारे में !
Arti
प्रयागराज की पवित्र भूमि, संगम नगरी उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है जहां पर कई सारे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं
उन्ही में से एक धार्मिक स्थल शंकर विमान मंडपम है, जो भगवान शिव को समर्पित है.
अगर आप भी शोर-शराबे से दूर किसी शांतिपूर्ण जगह की तलाश में हैं तो शंकर विमान मंडपम आपके लिए बेस्ट ऑप्सन हो सकता है
यह मंदिर की धार्मिक मान्यता के साथ-साथ एक ऐतिहासिक स्थल भी है, जिसकी भव्यता और दक्षिण भारतीय वास्तुकला दूर से ही पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है.
यह मंदिर गंगा नदी के किनारे संगम के पास स्थित है. यहां जाने के लिए आप ट्रेन और बस का सहारा ले सकते हैं, जिसके बाद ऑटो या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं
यह 130 फीट ऊंजी एक चार मंजिला मंदिर है, यहां पर कुमारिल भट्ट, आदिगुरू शंकराचार्य, कामाक्षी देवी और योगसहस्त्र सहस्त्रयोग लिंग के साथ कई अन्य देवी-देवता विराजमान हैं
खूबसूरत वास्तुकला और आस्था का केन्द्र होने की वजह से यहां पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की हमेशा भीड़ लगी रहती है
इस शांत और पवित्र जगह पर जाकर आप भगवान शिव और माता कामेक्षी के दर्शन कर सकते हैं, और एकांत में सुकून के पल बिता सकते हैं.
अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो स्थल शंकर विमान मंडपम जरूर जाएं. यह न सिर्फ एक धार्मिक स्थल है बल्कि ऐतिहासिक संस्कृति का अनोखा संगम भी है.