Jan 27, 2025, 02:49 PM IST
महाभारत काल से जुड़ी है यूपी के इस शिव मंदिर की कहानी !
Arti
दुनिया भर में शिवलिंग को भगवान शिव का प्रतीक है, जिन्हें शक्ति और और सृजन दोनों कर्ता माना गया है.
दुनिया भर में कई आधुनिक और प्राचीन शिवलिंग मौजूद हैं, उन्ही में से एक गोंडा में स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर का शिव लिंग भी है.
पृथ्वीनाथ मंदिर का यह शिवलिंग विश्व के सबसे ऊंचे शिव लिंगो में से एक है. जिसकी ऊंचाई 54 फीट है.
यह मंदिर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के खरगूपुर क्षेत्र में स्थित है, जिसकी वास्तुकला काफी खूबसूरत है.
जो गोंडा से 12 किमी. दूर इटियाथोक ब्लाक में पड़ता है. यहां पर आप बस, ट्रेन और निजी वाहन से आसानी से पहुंच सकते हैं.
पृथ्वीनाथ को यहां पर लिंगम के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि यहां पर दर्शन करने से मानसिक शांति मिलती है.
इस मंदिर की स्थापना द्वापर युग में पाण्डवों के निर्वासन के दौरान भीम ने की थी.
यहां पर जाकर आप भगवान के दर्शन कर सकते हैं और आध्यात्मिक और शांत माहौल में मानसिक शांति की अनुभूति कर सकते हैं.
Next:
क्या आप जानते हैं काली पीठ मंदिर के पीछे की कहानी !
Click for More..