प्रयागराज के इन धार्मिक स्थलों पर दर्शन करना न भूलें!
Arti
अगर आप भी इस भागदौड़ भरी जिंदगी से परेशान हो चुके हैं, साथ ही किसी शांत और खूबसूरत जगह की तलाश में है, तो प्रयागराज की ये जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं .
प्रयागराज न सिर्फ एक छोटा जिला है, बल्कि वर्षों से खूबसूरत ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम भी रहा है.
यह एक ऐसा शहर है जो देश के बड़े-बड़े शहरों के रेलमार्गों जुड़ा हुआ है. जिसकी वजह से आप यहां पर आसानी से घूमने जा सकते हैं.
भारद्वाज आश्रम यह कोलोनगंज इलाके मे स्थित है. इस जगह पर ऋषि भारद्वाज ने भार्द्वाजेश्वर महादेव शिवलिंग की स्थापना की है. इसके अलांवा यहा पर अन्य देवी-देवता जैसे- राम लक्ष्मण, महिषासुर-मर्दनी, सूर्यदेव शेषनाग आदि की भी मूर्तियां मौजूद हैं
नाग वासुकी मंदिर यह मंदिर गंगा के तट पर दारागंज के उत्तरी कोने पर स्थित है. यहां पर नागराज, गणेश पार्वती, भीष्म पीतामाह की मूर्ती स्थापित है. जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बने हैं.
मनकामेश्वर मंदिर यह मिन्टो पार्क के निकट यमुना नदी के तट पर स्थित है. यहां पर काले रंग का शिवलिंग, गणेश और नंदी की प्रतिमा बनी हुई है. साथ ही हनुमान जी की एक भव्य प्रतिमा और एक पुराना पीपल का पेड़ मौजूद है.
समुद्र कूप यह गंगा नदी के तट पर ऊंचे टीले पर स्थित है, जिसका व्यास लगभग 15 फुट है. कहा जाता है कि इसका निर्माण राजा समुद्रगुप्त ने करवाया था. इसी वजह से इसे समुद्र कूप कहा जाता है.
अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं, तो इन दर्शनीय स्थलों पर आप फैमिली और दोस्तों के साथ शांत माहौल और प्रकृतिक सुन्दरता का आनंद ले सकते हैं. ये जगहें देश में ही नही विदेशी पर्यटकों के लिए भी फेमस है.