Jan 7, 2025, 05:41 PM IST

महाकुंभ में आकर देख लें ये चीजें, वरना फिर करना होगा 12 साल का इंतजार

Kamesh Dwivedi

महाकुंभ में आने वाले तीर्थ यात्रियों को प्रयागराज के मुख्य स्थानों पर जरूर जाना चाहिए.

क्योंकि सभी बड़ी लंबी दूरी तय कर इस 12 साल बाद लगने वाले कुंभ के लिए प्रयागराज आते हैं. 

इसलिए उन्हें इन जगहों पर एक बार जरूर जाना चाहिए, नहीं तो फिर 12 सालों के इंतजार के बाद इसे देख सकते हैं.

लेटे हनुमान मंदिर 20 फुट की हनुमान जी की लेटी हुई मूर्ति आपको संगम किनारे स्थित है, जहां आपको इसके अलौकिक नजारे को देखने जरूर जाना चाहिए.

नागवासुकी मंदिर ये मंदिर आपको दारागंज इलाके में मिल जाएगी. जो नाग वासुकी की मूर्ति स्थापित किए हुए है. 

शंकर विमान मंडपम 11000 शिवलिंग यहां स्थापित है,  इसकी नक्काशी के आप फैन हो जाएंगे.

संगम गंगा, यमुना, सरस्वती के मिलन के लिए  जाना जाता है ये संगम क्षेत्र. 

अखाड़े सभी अखाड़ों के दर्शन आपको जरूर करना चाहिए और उनके बारे में जानना चाहिए. क्योंकि ये फिर आपको 12 साल बाद ही मिलेंगे.

नागा साधु नागा साधु भी आपको 12 साल बाद ही दिखेंगे, इनकी तपस्या और आध्यात्मिक शक्ति को करीब से  जानने का मौका है.