महाकुंभ की धरती से लौटते समय ले आएं ये 4 चीजें, घरों में आएगी बरकत
Kamesh Dwivedi
बताया जा रहा है कि प्रयागराज की धरती में 144 वर्षों बाद इस महाकुंभ का योग बन रहा है.
जिसके लिए पूरी दुनिया टकटकी लगाए बैठी है. आज से महाकुंभ का आयोजन शुरू हो चुका है.
पूरी दुनिया से 40 करोड़ की आबादी प्रयागराज में पुण्य की डुबकी लगाने आ रही है.
आज जानेंगे उन 4 चीजों के बारे में, जो महाकुंभ से लौटते समय आपको अपने घर ले आना चाहिए...
संगम का पवित्र जल
संगमनगरी क्षेत्र से लौटते समय आप वहां के संगम का पवित्र जल अपने साथ घर जरूर ले जाएं. इसको रखने से घरों में सुख-शांति आती है.
कुंभनगरी की मिट्टी
लौटते समय यहां की मिट्टी अपने घर जरूर ले जाएं. इसको द्वार पर रखने से घरों में दुखों का नाश होता है.
पूजा के फूल
महाकुंभ में होने वाली गंगा आरती और मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले फूलों को अपने घर ले आएं, जिसे रखने से कहते हैं नकारात्मक ऊर्जा का नाश और घरों में बरकत आती है.
प्रसाद
महाकुंभ की धरती पर मिलने वाला प्रसाद बहुत पवित्र माना जाता है. इसे भी घर लाएं और परिवार के लोगों में बांट कर खाएं जिससे कहते हैं कि दुखों का नाश होता है.