Apr 11, 2025, 07:23 AM IST
प्रयागराज के इस खूबसूरत जगह पर होगें चारो धाम के दर्शन एक साथ !
Arti
प्रयागराज उत्तर प्रदेश में स्थित धर्म और आस्था की वह नगरी है, जहां पर तीन पवित्र नदियों गंगा यमुना का एक साथ संगम होता है.
इस पवित्र शहर में कई ऐसे धार्मिक और ऐतिहासिक जगह मौजूद हैं जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं
उन्हीं धार्मिक स्थलों में से एक प्रयागराज का त्रिवेणी पुष्प भी है, जो यमुना नदी के किनारे अरैल घाट पर स्थित है.
यह आकर्षक धार्मिक और पर्यटन स्थल संगम तट से देखने पर ऊंची मीनार की तरह दिखता है.
अगर आप भी इन छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो त्रिवेणी पुष्प एक बेहतरीन जगह है.
यहां पर आपको चारो धाम के साथ अयोध्या, गौतमबुद्ध की आकर्षक झांकियां देखने को मिलेंगी.
शाम के समय यहां से घाट का नजारा काफी आकर्षक लगता हैं. अगर प्रयागराज जाएं तो एक बार यहां की सैर जरूर करें.
यहां जाने के लिए आप प्रयागराज शहर के आसानी से बस या ट्रेन से पहुंच सकते हैं.
Next:
प्रयागराज के ऐतिहासिक स्थिल पर्यटन के मामले में किसी स्वर्ग से नहीं है कम !
Click for More..