Jan 9, 2025, 02:21 PM IST

घूमने के शौकीन महराजगंज की इन जगहों को विजिट करना न भूलें!

Arti

अगर आप भी इस भागदौड़ भरी जिंदगी से परेशान हो चुके हैं, साथ ही किसी शांत और खूबसूरत जगह की तलाश में है, तो महराजगंज की ये जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं .

महराजगंज न सिर्फ यूपी का एक छोटा जिला है, बल्कि वर्षों से प्राकृतिक सुन्दरता और धार्मिक स्थलों का संगम भी रहा है.

यह निकटवर्ती जिला गोरखपुर से 54 किमी. और लखनऊ से 325 किमी की दूरी पर स्थित है. यहां जाने के लिए आप बस और रेलवे दोनो मार्गों से पहुंच सकते है.

बनर सिहागढ़( वनरसिया कला) इस जगह पर एक प्राचीन शिवलिंग और चतुर्भुजी मूर्ती है. साथ ही इसके 35 हेक्टेयर की भूमि पर, कई टीले, स्तूप एवं तालाब मौजूद हैं. जो प्राकृतिक सुन्दरता को समेटे हुए पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

कटहरा के उभय शिवलिंग यह कटहरा गांव के समीप पश्चिम जंगलों के किनारे, टीलों पर उपस्थित दो शिव लिंगों को समर्पित है. शिवरात्रि पर यहां पर मेले का आयोजन किया जाता है और बड़ी संख्या में इस मेले मे श्रद्धालुओे की भीड़ होती है.

महदेइयां का विष्णु मंदिर यह प्राचीन मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है, विष्णु परिषर में ही कई अन्य मूर्तियां और एक तालाब मौजूद है. ये दक्षिण भिटौली कामता मार्ग पर स्थित है.

सोनाडी देवी स्थल यह स्थल वन क्षेत्र में स्थित है. यहां पर गोरखपंथियों का एक मठ स्थापित है, जहां पर हजारों साल पुराना वट वृक्ष भी मौजूद है.

अगर आप भी महराजगंज जा रहे हैं, तो इन दर्शनीय स्थलों पर आप फैमिली और दोस्तों के साथ शांत माहौल और प्राकृतिक सुन्दरता का आनंद ले सकते हैं.