यूपी का ये जिला मूंज उत्पादन के लिए है प्रसिद्ध, यहां के बने रस्सी और मेज दूर तक हैं फेमस!
Arti
अमेठी उत्तर प्रदेश का एक ऐसा जिला है, जो प्राकृतिक सुन्दरता और धार्मिक विरासतों के साथ मूंज उत्पादन के लिए भी फेमस है.
मूंज प्राकृतिक रूप से उगने वाली एक प्रकार की घास है. जिसको स्थानीय भाषा और गांवों में सरपत कहा जाता है.
मूंज अमेठी गांव के तराई क्षेत्रों में पायी जाती है. जो स्थानीय लोगों द्वारा घरेलू समान बनाने के प्रयोग में आता है.
मूंज से आमतौर पर बनाए जाने वाले उत्पादों में थैले,चटाईयां, रस्सी, मेज, कुर्सियां, टोकरियां और पावदान इत्यादि हैं. यहां के बनें उत्पादों की मांग न केवल स्थानीय बाजारों में है, बल्कि देश के अन्य कोनों मे भी है
टोकरियां यहां की बनी सुन्दर टोकरियां घरेलू कार्यों के लिए प्रयोग में लाई जाती हैं.
रस्सी मूंज की बनी रस्सियां काफी मजबूत होती हैं, जो घरेलू कार्यों और खेती के कामों में प्रयोग की जाती है.
मेज यहां की बनी मूंज की मेज काफी मजबूत और टिकाऊ होती है. जो आस-पास के जिलो मे ही नही, बल्कि देश के अन्य क्षेत्रों में भी फेमस है.
मूंज अमेठी मे गांव के कई परिवारों के रोजगार का जरिया बना हुआ है.
बता दें कि अमेठी को मूंज उत्पाद के लिए, “एक जनपद एक उत्पाद” का दर्जा भी मिला हुआ है.