पर्यटन प्रेमी यूपी के इन खूबसूरत जगहों पर घूमना न भूलें!
Arti
अगर आप भी रोजमर्रा की जिंदगी से परेशान हैं. और कहीं घूमने के लिए शांतिपूर्ण स्थल की खोज में है. तो यूपी में महराजगंज की ये जगह आपके लिए खास हो सकती है.
बता दें कि महराजगंज नेपाल की सीमा से सटा हुआ यूपी का खूबसूरत जिला है.
इन जगहों पर आप पहुंचने के लिए कुछ ही दूर पर रेलवे स्टेशन है, उसके बाद वहां से आप बस या आटो रिक्शा से जा सकते हैं.
इटहिया शिव मंदिर महराजगंज शहर से दूर, तहसील निचलौल के ठूठीबारी मार्ग से इटहिया शिव मंदिर पहुंचा जा सकता है. यह लगभग 60 साल पुराना मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित है.
अदरौना या लेहड़ा देवी मंदिर यह जिले का एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना महाभारत काल में पाण्डवों ने अज्ञातवास के दौरान की थी. यह मंदिर देवी दुर्गा अर्थात वनदेवी को समर्पित है.
रामग्राम यह घूमने की खूबसूरत जगह है.यहां का प्राकृतिक सुन्दरता और शांत माहौल दूर से ही लोगों को आकर्षित करता है. यहां पर कई सारे ऐतिहासिक स्थल भी मौजबद हैं
अगर आप भी महराजगंज घूमने जा रहे हैं तो परिवार और दोस्तों के साथ इन जगहों पर घूमना जरूर जाएं