Dec 29, 2024, 07:48 PM IST

बस्ती की इन चीजों ने दिलाई अर्थव्यस्था को नई पहचान!

Arti

बस्ती यूपी का एक छोटा सा जिला है. बस्ती जिला न सिर्फ धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व रखता है, बल्कि अपनी अर्थव्यवस्था के लिए भी जाना जाता है.

बस्ती यूपी का एक ग्रामीण क्षेत्र है, यह गंगा नदी की उपजाऊ भूमि के पास बसे होने के कारण, इसकी अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर करती है.

खेती बस्ती में मुख्यता गेहूं, जौ, चावल, आलू , गन्ना,और मक्के 

 रोजगार बस्ती की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित होने के साथ ही, लघु उद्योग पर भी आधारित है. जो स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर देता है. यहां पर  चीनी कारखाने, लघु कुटीर उद्योग, लोहे और बढ़ई के समान भी बनाए जाते हैं. 

लघु कुटीर उद्योग यहां पर कुटीर उद्योग में मोमबत्ती, साबुन, मिट्टी के बर्तन, ईंट, और कृषि उत्पाद आदि के छोटे-छोटे लगाए जाते हैं. 

कारखाने और मिल बस्ती की आर्थिक विकास में यहां के चीनी कारखानों और चावल मिलों की भी मुख्य भूमिका रही है. बस्ती जिला, राष्ट्रीय रूप से बांस, नीलगिरी, आम और शिशम के लिए भी प्रसिद्ध है.

रिंग रोड परियोजना वर्तमान में यूपी सरकार ने बस्ती जिला के विकास के लिए कई तरह के विकास किए हैं, जैसे कि हाल ही में रिंग रोड परियोजना. इस परियोजना से लगभग 200 गांवों का विकास तय है.

बता दें कि सरकार के इस कदम से बस्ती के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नए रास्ते खुल जाएंगे. इसी के साथ कृषि, शिक्षा, स्वास्थ, और अन्य बुनियादी चीजों में बेहतर विकास होगा.