Jan 17, 2025, 05:29 PM IST

मिनी बाबा धाम के नाम से जाना जाता है ये यूपी का ये महाकाल का मंदिर

Kamesh Dwivedi

भारत एक आस्थाओं वाला देश है, यहां आपने कई धार्मिक स्थलों को देखा और सुना होगा.

सभी धार्मिक स्थलों के कुछ ना कुछ इतिहास बताए जाते हैं, जिसके आधार उस मंदिर की स्थापना की जाती है.

आज आप यूपी राज्य के महाराजगंज जिले के इटहिया मंदिर के बारे में जानेंगे, जिसे भक्तों ने मिनी बाबा धाम के नाम से मशहूर किया है.

मिनी बाबा धाम महाराजगंज जिला मुख्यालय से निचलौल होकर जाने वाली ठूठीबारी के रास्ते में पड़ता है. 

इटहिया स्थित मिनी बाबा धाम भगवान शिव को समर्पित है, ये महादेव के पंचमुखी शिव मंदिर के रूप में स्थापित है.

मंदिर में एक महंत की समाधि भी है, कहा जाता है कि इसी महंत ने इस मंदिर को बनवाया था.

सावन के समय इस मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है और महीनों के प्रत्येक सोमवार को भक्त पंचमुखी शिव मंदिर का दर्शन करने आते हैं.

बताया जाता है कि इस मंदिर में जो भी मनोकामनाएं आप मांगते हैं, सभी पूरी हो जाती है.