Mar 6, 2025, 10:03 AM IST

प्राकृतिक सौन्दर्य का अद्भुत नजारा है यूपी का ये ताल, सैर पर जरूर जाएं !

Arti

दजिर्निया ताल उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में स्थित एक खूबसूरत झील है

जो महराजगंज के निमचौल क्षेत्र में स्थित है, जिसे  लगभग 400 मगरमच्छों का संरक्षण केन्द्र बना हुआ है.

प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर इस खूबसूरत जगह पर पर्यटकों की हमेशा भीड़ लगी रहती है.

अगर आप भी प्राकृतिक नजारों को देखने के शौकीन हैं तो यूपी का दजिर्निया ताल आपके लिए एक अच्छी जगह हो सकती है.

यहां जाने के लिए आप आसानी से टैक्सी या किसी निजी साधन से पहुंच सकते हैं

यह प्रसिद्ध ताल दूर-दूर तक मगरमच्छों के लिए जाना जाता है, ठंड ते मौसम मे इस ताल की खूबसूरती देखते बनती है.

उस दौरान मगरमच्छ पास बने टीले पर धूप लेने के लिए ऊपर आ जाते हैं 

यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए लकड़ी की खूबसूरत टेबल औऱ कुर्सियां भी बनाई गई हैं.

अगर आप भी महराजगंज जा रहे हैं तो दजिर्निया ताल घूमने जरूर जाएं, यहां जाकर आप प्रकृति को करीब से निहार सकते हैं.