Jan 17, 2025, 05:03 PM IST

महाभारत काल के साक्ष्यों की गवाही देता है, ये महारागंज का ऐतिहासिक मंदिर

Kamesh Dwivedi

भारत को ऐतिहासिकता और धार्मिकता के लिए जाना जाता है, कुछ के रहस्य अपने आप में प्रभावित करने वाले होते हैं.

आज आप जानेंगे उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के एक ऐतिहासिक मंदिर के बारे में.

कहा जाता है ये मंदिर महाभारत काल के साक्ष्यों की गवाही देता है, जिस कारण इसकी बहुत मान्यता है.

महाराजगंज जिला में स्थित लेहड़ा देवी का मंदिर बहुत प्रसिद्ध है, कहा जाता है कि महाभारत काल में पांडवों ने यहां अपने कुछ समय बिताए थे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंदिर के चारों तरफ बहुत घना जंगल हुआ करता था. 

इसी मंदिर के पास सरोवर बहता है कहते हैं कि इसी सरोवर के किनारे युधिष्ठिर ने यक्ष के प्रश्नों का जवाब दिया था.

कहा जाता है कि लेहड़ा देवी मंदिर की स्थापना द्रौपदी ने किया था. इस मंदिर का उल्लेख चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपने यात्रा वृतांत में किया.

पहले एक पिंड स्वरूप में इस देवी की पूजा की जाती थी, परंतु अब यह एक मंदिर के स्वरूप में है. जहां मौजूद ज्योति हमेशा जलती रहती है.

लेहड़ा देवी मंदिर आनंदनगर रेलवे स्टेशन से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है. मान्यता है कि यहां आने वाले सभी भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.