Mar 10, 2025, 01:07 PM IST

घूमने के लिए बेहतरीन है यूपी की ये जगहें, बनाएं पिकनिक का प्लान !

Arti

राम मनोहर लोहिया पार्क महराजगंज का एक आकर्षक पार्क है.

यह मनमोहक पार्क जिला बागवानी कार्यालय के पास में स्थित है.

इस पार्क में एक सुन्दर झील भी मौजूद है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

साथ ही यहां पर आपको कई तरह के हरियाली से भरपूर आकर्षक पेड़-पौधे भी देखने को मिलते हैं.

बच्चों के खेलने के लिए यहां पर झूले, स्लाइड आदि भी मौजूद है.

अगर आप भी  महराजगंज जाएं तो एक बार राम मनोहर लोहिया पार्क घूमने जरूर जाएं

यहां जाकर आप प्राकृतिक सुन्दरता के साथ शांतिपूर्ण माहौल में घूमने का आनंद ले सकते हैं.