Mar 10, 2025, 12:43 PM IST
प्रकृति का अद्भुत नजारा है महराजगंज का ये पार्क, नजारे देखकर मन हो जाएगा खुश !
Arti
अगर आप भी इस वीकेंड कहींं घूमने-फिरने के प्लान बना रहे हैं तो उत्तर प्रदेश महराजगंज शहर घूमने के लिए बेहतरीन है
महराजगंज की ये आकर्षक जगह, एक मनमोहक पार्क है, जिसे अम्बेडकर पार्क के नाम से जाना जाता है .
हरियाली से भरपूर इस पार्क में तरह-तरह के पेड़-पौधे और फूल देखने को मिलेगें.
यह पार्क इतना मनमोहक है कि यहां पर हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.
इस पार्क में जाने के लिए पर्यटकों को महमूली सा शुल्क देना पड़ता है.
पार्क में ही डॉ भीमराव अम्बेडरक की एक आकर्षक प्रतिमा मौजूद है.
साथ ही इस पार्क में लोगों के बैठने की भी व्यवस्था की गई है.
अगर आप भी महराजगंज जा रहे हैं तो अम्बेडकर पार्क घूमने जरूर जाएं. यहां पर जाकर आप मनमोहक प्राकृतिक सुन्दरता का आनंद ले सकते हैं
Next:
सीतापुर में मौजूद हैं घूमने की बेहतरीन जगहें, सैर पर जरूर जाएं !
Click for More..