महराजगंज की ये जगहें दर्शन के लिए हैं बेहतरीन, करें घूमने का प्लान !
Arti
अगर आप भी धार्मिक स्थलों पर जाने के शौकीन हैं उत्तर प्रदेश का महराजगंज आपके लिए बेस्ट जगह हो सकता है.
यहां पर आप फैमिली या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं, इन जगहों पर जाकर आप भगवान के दर्शन कर सकते हैं
दुर्गा मंदिर
महराजगंज का ये प्रसिद्ध मंदिर नगर पालिका ऑफिस के पास में स्थित है. ये प्रसिद्ध मंदिर देवी दुर्गा को समर्पित है, नवरात्रि के मौके पर यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती है.
जगन्नाथ मंदिर
इस प्राचीन का निर्माण 1786 में हुआ था, जो नारायणी नहर के दाहिने तट पर बड़हरा महंत गांव में बना है.
बोकड़ा माता मंदिर
यह प्रसिद्ध मंदिर महराजगंज जिलें में फरेंदा महराजगंज मार्ग के पास जंगलों में स्थित है. यहां पर बोकड़ा देवी के साथ-साथ कई अन्य देवी-देवताओं के भी दर्शन कर सकते हैं.
सोनाडी देवी मंदिर
ये प्रसिद्ध मंदिर महराजगंज के चौक बाजार के पास में स्थित है, जो सोनाडी देवी को समर्पित है. मंदिर के चारो तरफ जंगल मौजूद है, मंदिर से जंगल का दृष्य देखने में काफी मनमोहक लगती है.
अदरौना देवी मंदिर
यह प्राचीन मंदिर महराजगंज के घने जंगलों में फरेंदा तहसील में स्थित है. मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना पांडवों ने की अज्ञातवास के दौरान की थी.
अगर आप भी महराजगंज घूमने जा रहे हैं तो इन धार्मिक स्थलों के दर्शन करना जरूर जाएं.