Jan 6, 2025, 06:00 PM IST

शादी में तोहफे देने का बना रहे हैं प्लान, तो आइए फर्नीचर का गढ़ कहे जाने वाले यूपी के इस जगह

Kamesh Dwivedi

शादी-विवाह के समय हम सब फर्नीचर की खोज में रहते हैं, और उसकी अच्छी क्वालिटी को ढूंढ़ते हैं.

यूपी राज्य में एक जिला है महाराजगंज, जहां के फर्नीचर को यूपी के बाहर भी भेजा जाता है.

महाराजगंज का 342 वर्ग किलोमीटर का एरिया वनों से घिरा हुआ है, जो यूपी के पूरे जिले का लगभग 12 प्रतिशत है.

इसी कारण इस जगह को फर्नीचर के लिए उपयुक्त माना जाता है. यहां कुर्सी, मेज, टेबल, बेड आदि प्रकार के लकड़ी के उत्पाद आपको मिल जाता है.

यहां कम दामों आपको अच्छी क्वालिटी में लकड़ी के सामान मिल जाते हैं.

यहां कुशल कारीगर हैं जो पारंपरिक तौर पर इसे अपना व्यवसाय मानते हैं, और यही इनके जीवनयापन का एकमात्र जरिया है.

इस जगह के उत्पाद को देश भर में प्रसिद्ध करने के लिए इसके उत्पादों की मात्रा और गुणवत्ता बढ़ाने का काम किया जा रहा है.

महाराजगंज जिला जिसे फर्नीचर के लिए यूपी के अलावा भी जाना जाता है.