Jan 17, 2025, 02:19 PM IST

भारत के इस गांव में रहते हैं इंसानों के साथ मगरमच्छ, नाम जान चौंक जाएंगे आप!

Kamesh Dwivedi

भारत में कई लोग जानवरों को बहुत पसंद करते हैं, जिसे देखने के लिए लोग चिड़ियाघरों या सफारी में जाना चाहते हैं.

देश-विदेश में आपने कई जगह देखें या सुने होंगे, जहां खूंखार जानवरों का बसेरा होता है, जिसे देख लोग रोमांचित हो उठते हैं.

लेकिन आज आप जानेंगे उत्तर प्रदेश में बसे एक गांव के बारे में, जहां आप इंसानों के साथ-साथ वहां मगरमच्छ भी देख सकते हैं.

आइए जानते हैं यूपी के महाराजगंज जिले के बारे में, जहां का दर्जिनिया ताल मगरमच्छ के बसेरे के लिए प्रसिद्ध है.

महाराजगंज जिला मुख्यालय में बसा गांव भेड़िहारी गांव है, जहां इंसान मगरमच्छों से घिरे होते हैं.

यह गांव जंगलों से घिरा हुआ है, गांव के समीप एक तालाब में करीब 450 मगरमच्छ रहते हैं.

आसपास घूमते-फिरते मगरमच्छों को देखना वहां के लोगों के लिए एक रोमांचित करने वाला पल होता है.

दर्जिनिया ताल करीब 5 हेक्टेयर में फैला हुआ है. हर साल इनकी संख्या बढ़ती जा रही है. इसे देखने के लिए लोग दूर दराज से आते हैं.

नवंबर से मार्च के दौरान यहां पर पर्यटकों का आना होता है, विदेशों से भी लोग यहां अधिक संख्या आते हैं.