Mar 13, 2025, 08:43 AM IST
सीतापुर से बस 2 घंटे दूर है यह बड़ा ऐतिहासिक शहर, फैमिली वीकेंड ट्रिप पर जाएं घूमने
Inter 107
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास के साथ-साथ अपने पर्यटन स्थलों के लिए फेमस है.
सीतापुर से केवल 2 घंटे की दूरी पर यह शहर दोस्तों और परिवार के साथ वीकेंड ट्रिप के लिए बेस्ट जगह है.
यहां पर आपको ऐतिहासिक जगह देखने के साथ-साथ मार्केट और खाने के शौकीन लोगों के लिए भी यहां पर बहुत ऑप्शन हैं.
पहली जगह पर्यटकों की पसंद में से एक बड़ा इमामबाड़ा है. यह हुसैनाबाद स्थित मुगलकालीन इमामबाड़ा है. जिसे नवाब असफ उद्दौला ने बनावाया था.
मोती महल भी लखनऊ के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यह गोमती नदी के किनारे पर बनी हुई तीन इमारतों में से एक है. इसे सआदत अली खां ने बनवाया था.
नवाब वजीरी मेहमान के द्वारा बनवाया गया यह स्थल छतर मंजिल है. इसे इसकी विशेषता छतरों की आकारदार छत के लिए छतर मंजिल कहा जाता है.
इतिहास को जानने के लिए लखनऊ में पिक्चर गैलरी भी है. इसकी स्थापना 19वीं शताब्दी में हुई थी. यहां पर आपको लखनऊ के सभी नवाबों की फोटो दिखाती है.
लखनऊ का घंटाघर भारत का सबसे ऊंचा घंटाघर है. इसे 1887 में बनाया गया था. 221 फीट ऊंचा घंटाघर को सर जार्ज कूपर के आगमन के पर बनवाया गया था.
Next:
कानपुर देहात से साढे 4 घंटे दूर है ये पहाड़ी, गर्मियों में मिलेगा नैनीताल का सा मजा!
Click for More..