Mar 12, 2025, 12:42 PM IST

कानपुर देहात से साढे 4 घंटे दूर है ये पहाड़ी, गर्मियों में मिलेगा नैनीताल का सा मजा!

Inter 107

गर्मियों के आते ही सभी के मन में पहाड़ों की तरफ जाने की इच्छा होने लगती है.

ऐसे में आज हम आपको कानपुर देहात के करीब एक पहाड़ी क्षेत्र की बात करने जा रहे हैं. 

यह जगह कानपुर से केवल 287 किलोमीटर दूर है. यह स्थान चित्रकूट जिले में कामदगिरि पर्वत के नाम से जाना जाता है.

यहां पर आपको गर्मियों में नैनीताल जैसा मौसम मिलने से बहुत ही आरामदायक और सुखद महसूस होगा.

इस पर्वत के बारे में खास बात यह है कि यह भगवान राम की तपोभूमि है. और यह चित्रकूट धाम में सबसे प्रमुख और प्राचीन पवित्र स्थल है. 

इस पर्वत स्थल को सबसे अलग इसका आकार बनाता है. जोकि एक धनुषाकार में है. 

बता दें कि इस पर्वत के चार मुख्य द्वार हैं और मान्यता है कि हर द्वार पर भगवान का वास है. 

यहां पर अमावस्या, मकर संक्रांति, और दीपावली जैसे बड़े त्योहारों पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं.