Jan 17, 2025, 03:03 AM IST

 जानें यूपी की इन खूबसूरत जगहों के बारे में, जहां घूमने पर भी नही भरेगा आपका मन!

Arti

अगर आप इन सर्दियों की छुट्टियों मे कहीं घूमने का प्लान बना रहे  हैं, साथ ही किसी शांत और खूबसूरत जगह की तालाश में है, तो गोरखपुर की ये जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं .

गोरखपुर उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत जिला है, जो अपने खूबसूरत ऐतिहासिक, धार्मिक स्थलों और प्राकृतिक सुन्दरता की वजह से पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना है. 

गोरखपुर, शहर के सभी मुख्य रेलमार्गों से जुड़ा हुआ है. यह लखनऊ से 265 किमी की दूरी पर स्थित है. 

क्या आप जानते हैं कि गोरखपुर मे कई सुन्दर और मनोहारी पार्क है. जहां पर्यटक खासकर बच्चे जाना पसंद करते हैं-जैसे वाटर पार्क.

इंदिरा बाल विहार   यह बच्चों के पसंदीदा पार्क में से एक है. जो गोरखपुर शहर के बीचो-बीच में बना है. यहां पर बच्चों के खेलने के लिए कई सारी चीजें उपलब्ध हैं 

कुसुम्ही विनोद वन यह राष्ट्रीय राजमार्ग-28, 9 किमी. पर स्थित है. यह बच्चों के लिए एक छोटा पिकनिक स्थान है, जहां पर छोटा सा जानवरों सहित चिड़ियाघर है. यहां के लिए आप फैमिली पिकनिक का भी प्लान कर सकते हैं.

प्रेमचन्द्र पार्क यह वो पार्क है जहां पर मुंशी प्रेमचन्द्र रहा करते थे. इस पार्क में बच्चों के खेलने के लिए झूला सहित खूवसूरत लाइटें लगी हुई हैं

पं दीन दयाल उपाध्याय पार्क यह गोरखपुर विश्वनिद्यालय के सामने स्थित है. इसकी प्राकृतिक सुन्दरता दूर से ही पर्यटकों को आकर्षित करती है.

अगर आप भी गोरखपुर जा रहे हैं तो इन शांत और खूबसूरत जगहों को विजिट जरूर करें. यहां पर आप फैमिली या दोस्तों के साथ शांति भरे माहौल में घूमने का आनंद ले लकते हैं.