Mar 7, 2025, 01:00 PM IST
यूपी की ये शानदार जगहें घूमने के लिए है बेहतरीन, एक बार सैर पर जाएं जरूर !
Arti
उत्तर प्रदेश वर्षों से भारत का एक ऐसा प्रदेश रहा है जो अपनी संस्कृति और इतिहास के लिए देश में ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध रहा है
यहां पर कई ऐसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं जो पर्यटन के लिए बेहतरीन है.
अगर आप भी इन छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यूपी की ये जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं.
आइए जानते हैं इन आकर्षक जगहों के बारे में जो गोंडा शहर से कुछ किमी. की दूरी पर मौजूद हैं.
दुधवा ये आकर्षक जगह गोंडा शहर से 150 किमी. की दूरी पर लखीमपुर स्थित है. यहां आप दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने का प्लान कर सकते हैं
नैमिषारण्य यह गोंडा से लगभग166 किमी. की दूरी पर है, जो सीतापुर जिले का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. आप यहां फैमिली के साथ जाकर आनंद ले सकते हैं .
अयोध्या यह गोडा से 50 किमीं की दूरी पर स्थित है. यहां आप राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और कनक मंदिर देख सकते हैं, जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं
कतर्निया धाट ये बहराइच जिले में स्थित एक खूबसबरत वन्यजीव अभ्यारण है, जो गोंडा से 167 किमी. की दूरी पर है.
अगर आप भी घूमने के शौकीन है. और गोंडा जा रहे हैं तो कुछ ही दूरी पर स्थित इन जगहों की सैर जरूर करें.
Next:
यूपी की ये खूबसूरत जगह प्रवासी पक्षियों का है स्वर्ग, सैर करना न भूलें !
Click for More..