Apr 22, 2025, 07:21 AM IST

कानपुर देहात का अनोखा मंदिर, जहां दर्शन करने के लिए उमड़ती है भीड़!

Inter 107

भारत में दुर्गा माता और उनके शक्ति के स्वरूपों की पूजा लोग बड़े उत्साह और दिल से करते हैं.

नवरात्रि के समय यहां मां के सभी मंदिरों पर भारी भीड़ देखी जाती है.

ऐसी ही भीड़ कानपुर देहात के एक अनोखे मंदिर पर देखने को मिलती है.

घाटमपुर इलाके में स्थित इस मंदिर का नाम मां कूष्मांडा देवी मंदिर है.

कुड़हा देवी के नाम से मशहूर इस मंदिर में माता एक पिंडी के रूप में विराजमान हैं.

इसके साथ ही यहां पर आपको माता लेटी हुई मुद्रा में भी भक्तों को दर्शन देती हैं.

मंदिर की मान्यता है कि यहां की पिंडी से हमेशा पानी का रिसाव होता है. जिससे कई दुखों का निवराण होता है.

यहां आने के लिए आपको कानपुर बस अड्डे से बस और टैक्सी मिल जाएंगी.