Apr 22, 2025, 05:40 AM IST

हरदोई में है ऐतिहासिक इमारत, देखने के लिए सैलानियों का लगता है तांता!

Inter 107

यूपी में घूमने के लिए बहुत से ऐतिहासिक स्थल हैं. जिनमें कई शानदार इमारत भी हैं.

ऐसी ही एक खूबसूरत और घूमने के लिए परफेक्ट जगह हरदोई जिले में स्थित है.

इस इमारत को विक्टोरिया हॉल के नाम से जाना जाता है. 

इमारत का निर्माण क्वीन विक्टोरिया की याद में 1886 में किया गया था.

यहां आने वाले पर्यटकों के बीच में इमारत की वास्तुकला की बहुत ज्यादा चर्चा होती है.

इमारत को खास यहां पर स्थित घंटाघर बनाता है. कहते हैं कि अपने निर्माण के बाद से ही ये सही समय बता रहा है.

कहा जाता है कि इस इमारत के नीचे एक सुरंग और तहखाना भी है.

इस स्थल पर आने के लिए निजी कार के साथ बस और टैक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं.