Jan 2, 2025, 01:18 PM IST

कानपुर देहात से कुछ दूरी जाने पर मिलेंगी अद्भुत नजारों वाली ये जगहें

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश राज्य का जिला कानपुर देहात जिससे लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर कानपुर नगर है.

जहां की इन जगहों की सैर आपको जरूर करनी चाहिए, जो आपका मन मोह लेगी.

श्री राधाकृष्ण मंदिर 1953 में  सिंघानिया परिवार के देखरेख में निर्मित यह राधा-कृष्ण का भव्य का मंदिर है, जिसकी कला के लोग मोहित हो जाते हैं.

मोती झील कानपुर का यह एक बेहतरीन स्थल है.  इस झील का निर्माण अंग्रेजों के समय में शहर को पानी पहुंचाने के लिए किया गया था. यह बच्चों के लिए आकर्षक का केंद्र रहता है.

बिठूर कानपुर शहर में स्थित ये जगह बिठूर  एक पुरानी बस्ती है. सीता देवी अपने निर्वासन के दौरान यहां रूकी थी. यहां स्थित नदी में लोग स्नान करते है.

फूल बाग ये कानपुर शहर का पार्क है, जो एक ऐतिहासिक स्थान माना जाता है.

कांच का मंदिर यहां भगवान महावीर और 23 जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाएँ मौजूद है. यह जैन इतिहास के बारे में बताता है. यहां कांच का मंदिर भी स्थित है.

इस्कान मंदिर  कानपुर में मौजूद ये इस्कान मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है. यहां के अंदर की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी.