Dec 30, 2024, 11:47 AM IST

रावण के वध के बाद इस जगह पर भगवान राम ने लगाई थी पुण्य की डुबकी 

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश राज्य में धार्मिक और ऐतिहासिक जगहों की भरमार है, जिनके कई रोचक इतिहास हैं.

सुल्तानपुर जिले का ऐसा ही एक मंदिर है जो स्थानीय लोगों के लिए बहुत प्रसिद्ध है.

इस मंदिर को धोपाप कहा जाता जिसका इतिहास भगवान राम से जुड़ा हुआ बताया जाता है.

मान्यताओं के अनुसार भगवान राम ने रावण का वध करने के बाद गंगा गोमती में डुबकी लगाकर पाप से मुक्ति पाई थी.

तभी से इस जगह को पाप से मुक्ति का स्थान माना जाता है और इसलिए इसका नाम धोपाप रखा गया.

कहा जाता है ऋषियों ने इस जगह को जांचने  के लिए इस नदी में काला कौवा तैराया जो सफेद हो गया था. तभी इसे पवित्र माना गया.

जेठ महीने के गंगा दशहरा पर यहां भक्तों का तांता लग जाता है. कहते हैं इस दिन यहां डुबकी लगाने से भक्तों की मनोकामना जरूर से पूरी होती है.

ये जगह सुल्तानपुर जिले के तहसील मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है.