Jan 3, 2025, 05:41 PM IST

कानपुर देहात के आस-पास इन हिल स्टेशनों की करें सैर, नजारों के हो जाएंगे फैन

Kamesh Dwivedi

यूपी का जिला कानपुर देहात के आस-पास कई जगहें जहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं.

आज हम आपको कानपुर से कुछ दूरी बसे हिल स्टेशनों के बारे में बताएंगे, जहां के नजारे आपको दीवाना बना देंगे.

चंपावत, उत्तराखंड कानपुर से 411 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ये जगह. समुद्र तल से 5,299 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है ये हिल स्टेशन, जहां आप वातावरण के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं. ये आपको रोमांच से भर देगा.

अल्मोड़ा, उत्तराखंड ये भी उत्तराखंड का एक खूबसूरत शहर है, जो कानपुर से 470 किलोमीटर पर स्थित है. उत्तर भारत से इस जगह पर आसानी से पहुंचा जा सकता है. यह बर्फ से ढक जाता है.

नैनीताल, उत्तराखंड नैनीताल के कुमाऊं में मौजूद है ये हिल स्टेशन. वीकेंड पर आप दोस्तों के साथ यहां का प्लान बना सकते हैं. जो आपको रोमांच से भर देगा. ये जगह कानपुर से 415 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

भीमताल, उत्तराखंड कानपुर से 401 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ये जगह. यह समुद्र तल से 1371 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

बिनसर, उत्तराखंड अल्मोड़ा से 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ये जगह, जो लोगों को अपनी सुंदरता का दीवाना बना देती है.